जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में मचे सियासी संघर्ष के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फोन टेपिंग (Phone Tapping) मामले में राज्य के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट मांगी है. इससे पहले बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रखकर फोन टैंपिंग करने का आरोप लगाया था.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गृह मंत्रालय ने राज्य में फोन टैपिंग मुद्दे पर राजस्थान के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है. राजस्थान पुलिस के विशेष कार्य बल ‘एसओजी’ ऑडियो मामले की जांच कर रही है. इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें से एक एफआईआर में तीन नाम- भंवरलाल शर्मा, गजेंद्र सिंह, संजय जैन हैं और दूसरे एफआईआर में कोई नाम नहीं है. Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट खेमे को चार दिन की मिली राहत, अयोग्यता नोटिसों पर अगले सप्ताह तक नहीं होगी कार्रवाई
Ministry of Home Affairs has sought a report from #Rajasthan’s Chief Secretary over the phone tapping issue in the state: Sources
— ANI (@ANI) July 18, 2020
ऑडियो टेप मामले में आरोपी अशोक सिंह (Ashok Singh) और भारत मलानी (Bharat Malani) ने आगे की जांच के लिए अपनी आवाज का सैंपल देने से इनकार कर दिया है. वहीं इस मामले में जयपुर कोर्ट ने संजय जैन (Sanjay Jain) को चार दिन की रिमांड में भेज दिया है.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आज कहा ‘‘क्या राजस्थान में फोन टैपिंग की जा रही थी और क्या यह आधिकारिक स्तर पर की जा रही थी? क्या मानक प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन हुआ? क्या फोन टैपिंग इत्यादि की गयी? क्या सभी राजनीतिक पार्टी के सभी लोगों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है? इसे लेकर सीबीआई द्वारा तत्काल जांच होनी चाहिए.’’