देश की खबरें | सक्षम लोग कोरोना उपचार के लिये स्वेच्छा से अपने चिकित्सा बिलों का भुगतान करें: चौहान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आर्थिक रुप से सक्षम लोगों से कोरोना वायरस के उपचार के लिये स्वेच्छा से अपने चिकित्सा बिलों का भुगतान करने का आग्रह किया है।
भोपाल, 19 सितंबर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आर्थिक रुप से सक्षम लोगों से कोरोना वायरस के उपचार के लिये स्वेच्छा से अपने चिकित्सा बिलों का भुगतान करने का आग्रह किया है।
चौहान ने प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा बैठक में शनिवार को यहां कहा, ‘‘समाज के सम्पन्न वर्ग से अपील है कि वे बिना तकलीफ़ के यदि इलाज शुल्क दे सकते हैं तो इसके लिए उन्हें आगे आना चाहिए। यह समूचे स्वास्थ्य तंत्र, चिकित्सा संस्थान और समाज के लिए दिया गया सहयोग होगा।’’
यह भी पढ़े | CSK ने मुंबई इंडियंस को पहले मैच में 5 विकेट से हराया: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के उपचार के लिए कोई राशि नहीं ली जा रही है। समाज का बहुत बड़ा वर्ग यह राशि नहीं दे सकता। अस्पतालों में दाखिल होने वाले समाज के समर्थ तबके के रोगियों को उपचार लाभ प्राप्त करने के पश्चात स्वैच्छिक रूप से चिकित्सा देयक का भुगतान करना चाहिए।’’
चौहान ने कहा है कि जिलों में स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप उपाय कर एक्टिव केस न बढ़ें, इसके प्रयास किए जाएं। व्यापारी समुदाय से चर्चा कर बाजारों में दुकानों के खुलने के समय को सीमित करते हुए सप्ताह में एक अथवा दो दिन स्वैच्छिक रूप से आधे अथवा पूरे दिन के लिए बाजार को बंद रखने की व्यवस्था की जा सकती है ताकि संक्रमण का फैलाव न हो।
यह भी पढ़े | India’s First CRISPR COVID-19 Test: टाटा समूह ने पेश किया देश का पहला CRISPR कोविड-19 टेस्ट.
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वह चिरायु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपने मेडिकल बिल का भुगतान करने जा रहे हैं। इस अस्पताल में जुलाई माह में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनका उपचार चल रहा था।
बैठक में मौजूद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि उन्होंने अपने कोरोना वायरस के उपचार के लिये अपने चिकित्सा बिलों का भुगतान करने का निर्णय लिया है।
दिमो
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)