पुडुचेरी में उच्च दुर्घटना दर का आकलन करेगी समिति: मंत्री
केंद्रशासित प्रदेश में अधिक संख्या में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का आकलन करने और क्षेत्र का सर्वेक्षण करने के मकसद से उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित एक उच्चस्तरीय समिति रविवार को यहां का दौरा करेगी.
पुडुचेरी, 9 अक्टूबर : केंद्रशासित प्रदेश में अधिक संख्या में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का आकलन करने और क्षेत्र का सर्वेक्षण करने के मकसद से उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित एक उच्चस्तरीय समिति रविवार को यहां का दौरा करेगी. समिति उन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का दौरा कर रही है, जहां सड़क दुर्घटनाएं अधिक संख्या में होती हैं. वर्ष 2021 में दुर्घटना के कारण मृत्यु दर में छत्तीसगढ़ (59 प्रतिशत) के साथ पुडुचेरी (58 प्रतिशत) दूसरे स्थान पर रहा था.
परिवहन मंत्री चंदीरा प्रियंगा ने शनिवार को कहा, ''पुडुचेरी अधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले राज्यों में से एक है, इसलिए समिति यहां का दौरा करेगी और कारणों का आकलन करेगी.'' उन्होंने कहा कि सरकार ने दोपहिया वाहनों के चालकों और पीछे बैठने वाले व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. यह भी पढ़ें : Noida: नोएडा में सोसाइटी के गार्ड से मारपीट करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
मंत्री ने कहा कि सरकार भारी वाहनों की आवाजाही के लिए विशिष्ट समय अवधि निर्धारित करने की भी योजना बना रही है. उन्होंने कहा, ''इसके अलावा, हम विद्यालयों के प्रबंधन से उनकी समयसारिणी पर दोबारा से विचार करने का आग्रह कर रहे हैं ताकि बच्चों को भारी यातायात का सामना न करना पड़े.''