नयी दिल्ली, पांच जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जनगणना कार्यक्रम की घोषणा की बृहस्पतिवार को सराहना की और विपक्षी दलों पर निम्न स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस राष्ट्रव्यापी प्रक्रिया के पूरा होने से उनकी ‘झूठ की राजनीति’ उजागर हो जाएगी। देशभर में जातिगत गणना के साथ जनगणना 2027 में शुरू होगी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की थी कि जनगणना दो चरणों में कराने का निर्णय लिया गया है।
कांग्रेस ने जनगणना की घोषणा के तुरंत बाद कहा कि इसे 23 महीने तक टालने का कोई कारण नहीं है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार केवल सुर्खियां बटोरने में सक्षम है, समय सीमा को पूरा करने में नहीं।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र पर बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए जनगणना कार्यक्रम की घोषणा करने का आरोप लगाया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने यादव के बयान पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य घटक दल जातिगत गणना के मुद्दे पर निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं।
चुग ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि पिछले 70 वर्ष में वे (विपक्षी दल) हमेशा जातिगत गणना से भागते रहे लेकिन अब, जब भाजपा ऐसा कर रही है, तो कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल अन्य दल बेचैन हो गए हैं क्योंकि उनके पाप उजागर हो जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY