Combating covid-19: तैयारियों का जायजा लेने के वास्ते दिल्ली के कई अस्पतालों में पूर्वाभ्यास

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को पूर्वाभ्यास किया गया।

Covid-19 Representational image (Photo Credit- Pixabay)

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल: राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को पूर्वाभ्यास किया गया. दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 699 नये मामले सामने आए जबकि चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि सोमवार को कोविड-19 के 484 मामले आये और इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई. दिल्ली में सोमवार को संक्रमण की दर 26.58 फीसदी रही. यह भी पढ़ें: UP Mock Drill Against Corona: बढ़ते कोरोना बीच यूपी के अस्पतालों में हुआ मॉकड्रिल, डिप्टी सीएम ने संभाला मोर्चा

दिल्ली में मंगलवार को आयोजित पूर्वाभ्यास कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभ्यास का हिस्सा था.

अधिकारियों ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 10 और 11 अप्रैल को आयोजित अभ्यास में सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य दोनों सुविधाओं के भाग लेने की उम्मीद है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोविड-19 बीमारी का मुकाबला करने के लिये तैयारियों का जायजा लेने के वास्ते अस्पताल का दौरा किया था. दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में यह कवायद मंगलवार को की जा रही है.

दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.

सुरेश कुमार ने कहा, ‘‘हमारे अस्पताल में केवल 10 मरीज भर्ती हुए हैं, जबकि कोविड-19 के मरीजों के लिए निर्धारित 440 बिस्तर खाली हैं. इस पूर्वाभ्यास का उद्देश्य आवश्यक दवाओं, चिकित्सा उपकरणों और कर्मचारियों की उपलब्धता के संदर्भ में हमारी तैयारियों का पता लगाना है.’’

सुरेश कुमार ने हाल ही में कोविड-19 से संबंधित मौतों को लेकर कहा कि जिन लोगों को तपेदिक, कैंसर, फेफड़ों की पुरानी बीमारी आदि जैसी गंभीर बीमारियां थीं, वे ही संक्रमण के शिकार हुए.

भगवान महावीर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक ने ‘पीटीआई-’ को बताया, "हमारे अस्पताल में पूर्वाभ्यास चल रहा है. इसके जरिये बिस्तरों, ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य देखभाल संबंधी साजो-सामान की उपलब्धता समेत कोविड को लेकर हमारी तैयारियों का परीक्षण किया जाएगा, ताकि कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ने पर किसी भी स्थिति से निपटा जा सके."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\