इटावा, 21 अगस्त : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर एक कार के आगे जा रहे ट्रक से जा टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे आगरा-इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर पिलखर गांव के पास दिल्ली से हमीरपुर जा रही एक कार के चालक को नींद आ गई और कार आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई. उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. यह भी पढ़ें : Ghaziabad Shocker: लाल कुआं के पास अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला, अपहरण और बलात्कार का लगाया आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बताई सच्चाई
उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार शिव नारायण (50), शोभा रानी (50), आशु सदापुरी (28) और राम अवतार प्रजापति (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके अनुसार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.