जरुरी जानकारी | कोलगेट-पामोलिव का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 2.2 प्रतिशत घटकर 322.8 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 28 जनवरी रोजमर्रा के घरेलू उत्पाद (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी कोलगेट पामोलिव इंडिया लिमिटेड (सीपीआईएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2.22 प्रतिशत घटकर 322.78 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बताया कि मुनाफे में यह गिरावट शहरी बाजार में मांग घटने और पिछले साल के उच्च आधार प्रभाव की वजह से आई है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 330.11 करोड़ रुपये रहा था।

सीपीआईएल ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी बिक्री 4.74 प्रतिशत बढ़कर 1,452.21 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,386.41 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 8.2 प्रतिशत बढ़कर 1,049.72 करोड़ रुपये रहा है।

सीपीआईएल की कुल आमदनी (अन्य आय समेत) दिसंबर तिमाही में 4.86 प्रतिशत बढ़कर 1,482.24 करोड़ रुपये रही है।

सीपीआईएल की प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रभा नरसिम्हन ने कहा, “यह विशेष रूप से शहरी बाजार में अपेक्षाकृत कम मांग वाली तिमाही रही है। इन बाजार स्थितियों में हमने इस तिमाही में एक मजबूत प्रदर्शन किया।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)