नयी दिल्ली, 14 मई दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड ने बीती मार्च तिमाही में 379.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 20.1 प्रतिशत अधिक है।
कोलगेट-पामोलिव इंडिया ने मंगलवार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की शेयर बाजार को सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 316.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री बढ़कर 1,480 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1,341.7 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि टूथपेस्ट खंड के मजबूत प्रदर्शन और ग्रामीण बाजारों से मांग में तेजी बने रहने से उसे अपना प्रदर्शन बेहतर करने में मदद मिली।
समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 26.4 प्रतिशत बढ़कर 1,323.7 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1,047.1 करोड़ रुपये था।
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की शुद्ध बिक्री 8.8 प्रतिशत बढ़कर 5,644.2 करोड़ रुपये हो गई। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 5,187.9 करोड़ रुपये थी।
कोलगेट-पामोलिव इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रभा नरसिम्हन ने कहा, ‘‘हमारा ग्रामीण कारोबार शहरी क्षेत्र के मुकाबले तेजी से बढ़ा है और आधुनिक व्यापार एवं ई-कॉमर्स मंचों पर हमारा मजबूत प्रदर्शन जारी है।’’
कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये के शेयर पर 26 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 के ‘उत्कृष्ट प्रदर्शन’ को देखते हुए प्रति शेयर 10 रुपये का एकमुश्त विशेष अंतरिम लाभांश भी घोषित किया गया है। शेयरधारकों को लाभांश भुगतान 979.2 करोड़ रुपये होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)