जयपुर, 25 जनवरी : राजस्थान के कई हिस्सों में शीत लहर जारी रहने के बीच चित्तौड़गढ़ में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य के अनेक इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. सोमवार रात न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 2.2 डिग्री, फतेहपुर में 3.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 3.6 डिग्री, अंता में 3.9 डिग्री, सीकर एवं चुरू में पांच डिग्री, करौली एवं अलवर में 5.2 डिग्री तथा नागौर में 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh Shocker: पत्नी पर था दुसरे शख्स से संबंध का शक, पति बच्चों के साथ टावर पर चढ़ा
राज्य के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. राज्य की राजधानी जयपुर में यह 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.