हरियाणा और पंजाब में बढ़ी ठंड, शीत लहर का कहर जारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी शीत लहर मंगलवार को और तेज हो गई.

ठंड | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़, 29 दिसंबर: हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी शीत लहर मंगलवार को और तेज हो गई. दोनों राज्यों में हिसार के अलावा, नारनौल (Naarnol), अमृतसर (Amritsar) और चंडीगढ़ (Chandigarh) सहित कई स्थानों पर पिछली रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही. मौसम विज्ञान विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हिसार में तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे दर्ज किया गया. वहीं अमृतसर में तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा. उन्होंने बताया कि कोहरे के कारण दोनों राज्यों में सुबह कई स्थानों पर दृश्यता कम हो गई.

हरियाणा के नारनौल में भी तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य के करनाल (Karnaal), सिरसा (Sirsa), रोहतक (Rohtak) और अंबाला (Ambala) में तापमान क्रमश: 2.6 डिग्री सेल्सियस, 2.5 डिग्री सेल्सियस, 2.6 डिग्री सेल्सियस और 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.यह भी पढ़े: पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड, गुरदासपुर में पारा दो डिग्री तक लुढ़का.

पंजाब में भी ठंड का कहर जारी रहा, जहां लुधियाना में न्यूनतम तामपान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हलवारा में तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस और आदमपुर में 1.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

वहीं बठिंडा (Punjab), फरीदकोट (Faridkot), पटियाला (Patiala) और पठानकोट (Pathankot) में भी रात बेहद ठंडी रही, जहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.1 डिग्री सेल्सियस, 2.9 डिग्री सेल्सियस, 3.6 डिग्री सेल्सियस और 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने दोनों राज्यों में अगले दो दिनों तक भीषण ठंड रहने का पूर्वानुमान लगाया है.

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\