जरुरी जानकारी | पहली तिमाही में कोयला उत्पादन 79 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, सात जुलाई निजी उपयोग वाले खदानों एवं वाणिज्यिक कोयला क्षेत्रों से उत्पादन अप्रैल-जून तिमाही में 79 प्रतिशत बढ़कर 2.77 करोड़ टन हो गया।

कोयला मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में यह उत्पादन बढ़कर 3.2 करोड़ टन हो जाने की उम्मीद है।

मंत्रालय ने कहा, "चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कोयला क्षेत्रों से उत्पादन 2.77 करोड़ टन रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1.55 करोड़ टन था।"

कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव ने बुधवार को अप्रैल-जून तिमाही में हुए कोयला उत्पादन की समीक्षा भी की। इस दौरान कोयला उत्पादन में दर्ज की गई तीव्र वृद्धि के लिए कोयला क्षेत्रों के मालिकों के प्रयासों की तारीफ भी की गई।

फिलहाल देश भर में कुल 36 निजी उपयोग वाले एवं वाणिज्यिक कोयला खदानों में उत्पादन हो रहा है। साल के बाकी समय में 12 नई खदानों में भी कोयला उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)