नयी दिल्ली, 28 जुलाई : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को संभागीय आयुक्त को राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर की घटना पर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया, जहां बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा के तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई. उपराज्यपाल ने कहा कि यह घटना संबंधित एजेंसियों द्वारा ‘‘आपराधिक लापरवाही’’ और ‘‘बुनियादी रखरखाव’’ में कमी की ओर इशारा करती है. सक्सेना ने कहा कि वह सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत की घटना से बहुत दुखी हैं. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत की राजधानी में ऐसा होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है.’’
उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में बिजली का करंट लगने से सात अन्य नागरिकों की मौत की खबर है. जिन लोगों की जान गई है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.’’ सक्सेना ने कहा कि वह स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ये घटनाएं स्पष्ट रूप से आपराधिक लापरवाही और संबंधित एजेंसियों और विभागों द्वारा बुनियादी रखरखाव एवं प्रबंधन में विफलता की ओर इशारा करती हैं.’’ उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘शहर में जल निकासी और संबंधित बुनियादी ढांचे, साथ ही इन समस्याओं के समाधान के लिए अपेक्षित प्रयास स्पष्ट रूप से विफल हो गए हैं.’’ यह भी पढ़ें : Ghaziabad Video: अब कावड़ियों ने दूसरी बार की कार में जमकर तोड़फोड़, मचाया उत्पात, उत्तरप्रदेश के घाजियाबाद की घटना
उन्होंने कहा कि यह घटना ‘‘पिछले एक दशक से दिल्ली में व्याप्त कुशासन की व्यापक दुर्दशा’’को दर्शाती है. उपराज्यपाल ने कहा कि कोचिंग संस्थानों और मकान मालिकों की भूमिका पर गौर किया जाना चाहिए, क्योंकि वे अपने घरों से दूर रहकर भारी फीस और किराया देने वाले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं.