जम्मू-कश्मीर: कठुआ जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुए ध्रुव हेलीकॉप्टर के सह-पायलट की हालत गंभीर
हेलीकॉप्टर/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

जम्मू, 27 जनवरी: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर ध्रुव के सह-पायलट की हालत गंभीर बनी हुई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा था कि पठानकोट से आ रहे भारतीय सेना के एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर के बशोली बेल्ट में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक पायलट की मृत्यु हो गई थी. यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों के हिंसक प्रदर्शन के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट, CM मनोहर लाल खट्टर ने मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित करने का दिया आदेश

उत्तरी कमान के प्रवक्ता ने कहा कि सह-पायलट कैप्टन अंजनी कुमार सिंह की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा का पार्थिव शरीर सेवा विमान से दिल्ली पहुंचा. उनकी पत्नी, पांच साल का बेटा और माता-पिता संयोग से उनके साथ पठानकोट दौरे पर थे. यह भी पढ़ें: Red Fort Violence: लालकिला मामले में पंजाबी अभिनेता दीप सिंद्धू को एनआईए ने किया तलब

प्रवक्ता ने कहा, 'दाह संस्कार फरीदाबाद में उनके गृहनगर में किया जाएगा.' अधिकारी इस दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)