विपक्षी मुख्यमंत्रियों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और बीजेपी से जुड़ने के बाद दागियों पर कोई कार्रवाई नहीं -सीएम ममता बनर्जी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने की शुक्रवार को कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों पर सोच-विचार कर किया गया हमला है जबकि भाजपा से संबंध रखने वाले दागी नेताओं को कुछ नहीं किया जा रहा।

CM Mamata Banarji & PM Modi | Credit- FB

कोलकाता, 22 मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने की शुक्रवार को कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों पर सोच-विचार कर किया गया हमला है जबकि भाजपा से संबंध रखने वाले दागी नेताओं को कुछ नहीं किया जा रहा.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो बनर्जी ने घोषणा की कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के प्रतिनिधि विपक्षी दलों के नेताओं की गिरफ्तारी पर अपनी आपत्ति जताने के लिए निर्वाचन आयोग से मिलेंगे.

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैं जनता द्वारा चुने गए दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं. मैंने अपना अटूट समर्थन और एकजुटता व्यक्त करने के लिए सुनीता केजरीवाल (अरविंद केजरीवाल की पत्नी) से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक ओर जहां विपक्षी मुख्यमंत्रियों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और गिरफ्तार किया जा रहा है, वहीं सीबीआई/ईडी की जांच के तहत आरोपियों को खासकर भाजपा के साथ जुड़ने के बाद अपने कदाचार को जारी रखने की अनुमति दी जा रही है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. यह लोकतंत्र पर सरासर हमला है.’’

बनर्जी ने निर्वाचन आयोग के साथ बैठक के लिए पार्टी के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और मोहम्मद नदीमुल हक को पार्टी का प्रतिनिधि नामित किया.

उन्होंने कहा, ‘‘आज, हमारा ‘इंडिया’ गठबंधन, निर्वाचन आयोग से मिलकर विपक्षी नेताओं को खासकर आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान जानबूझकर निशाना बनाए जाने और गिरफ्तार किए जाने का कड़ा विरोध करेगा.निर्वाचन आयोग के साथ इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैंने डेरेक ओ’ब्रायन और मोहम्मद नदीमुल हक को नामित किया है.’’

केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार रात गिरफ्तार किया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\