भुवनेश्वर, 15 अक्टूबर : ओडिशा सरकार (Government of Odisha) ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य में आठवीं और 11वीं के छात्रों की कक्षाएं 21 अक्टूबर से स्कूल परिसर में होंगी. कोविड-19 के कम होते मामलों के मद्देनजर यह फैसला किया गया है. स्वास्थ्य सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, राज्य में नौवीं और 12वीं के छात्रों की कक्षाएं स्कूल परिसर में पहले ही हो रही हैं. स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री एसआर दास ने कहा, ‘‘ राज्य में कोविड-19 के मामले कम हो रहे हैं. हम 21 अक्टूबर से आठवीं और 11वीं की कक्षाएं भी स्कूल परिसर में शुरू करेंगे.’’
उन्होंने कहा कि पहली से सातवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के संबंध में अभी कोई फैसला नहीं किया है. दुर्गा पूजा और कुमार पूर्णिमा के अवसर पर नौ अक्टूबर से स्कूल बंद हैं, जो अब 21 अक्टूबर को फिर से खुलेंगे. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu में 1 नवंबर से प्ले स्कूल, किंडरगार्टन फिर से खुलेंगे, सीएम स्टालिन ने की घोषणा
ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 521 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 10,33,809 हो गए थे. वहीं, छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,274 हो गई थी.