अमेरिका के एक सांसद ने बताया कि दिन भर चली कार्यवाही में भविष्य में होने वाली सुनवाई के लिए नयी जानकारियां सामने आईं.
उन्होंने बताया कि ऐसा सामने आया था कि सिपोलोन ने डोनाल्ड ट्रंप को 2020 के चुनावी नतीजों को चुनौती देने से रोकने की कोशिश की थी तथा चुनावों में हार का सामना करने वाले राष्ट्रपति को हिंसक भीड़ में शामिल होने से रोका था. इस भीड़ ने अमेरिकी संसद भवन को घेर लिया था. यह भी पढ़ें : लालू की सेहत को लेकर चिंतित तेजप्रताप भगवान श्रीकृष्ण की शरण में पहुंचे
सांसद जो लोफग्रेन ने शुक्रवार को सीएनएन से कहा, ‘‘सिपोलोन ने मामले में अन्य गवाहों की गवाही से विरोधाभासी गवाही नहीं दी.’’