अहमदाबाद, तीन मार्च चिराग जानी के 140 रन और शेल्डन जैकसन के नाबाद 96 रन की मदद से सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के पहले दिन गोवा के खिलाफ सात विकेट पर 343 रन बना लिये ।
चिराग ने 190 गेंद की अपनी पारी में 22 चौके और दो छक्के लगाये । वहीं जैकसन 119 गेंद की पारी में छह चौके और पांच छक्के लगा चुके हैं ।
सौराष्ट्र ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया ।
सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज स्नेल पटेल खाता खोले बिना ही आउट हो गए।इसके बाद चिराग और हार्विक देसाई (14) ने 75 रन की साझेदारी की ।
भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चेतेश्वर पुजारा 28 रन ही बना सके । जैकसन और चिराग ने 102 रन की साझेदारी करके सौराष्ट्र को 250 रन तक पहुंचाया । चिराग के आउट होने के बाद अर्पित वासवडा (12) भी नहीं टिक सके । प्रेरक मांकड़ 28 रन बनाकर आउट हुए जबकि पार्थ भूत खाता भी नहीं खोल पाये ।
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर धर्मेद्रसिंह जडेजा 23 रन बनाकर जैकसन के साथ क्रीज पर थे ।
ग्रुप डी के दूसरे मैच में शांतनु मिश्रा ने 89 रन बनाये जिसकी मदद से ओडिशा ने मुंबई के खिलाफ छह विकेट पर 250 रन बना लिये ।
मिश्रा ने 213 गेंद की पारी में 11 चौके लगाये । बाकी बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके । मुंबई के लिये मोहित अवस्थी और तनुष कोटियान ने दो दो विकेट लिये ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)