Bihar Politics: चिराग पासवान ने अपने चाचा पारस पर लगाया राजग की छवि खराब करने का आरोप

लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में उनके प्रवेश पर सवाल उठाकर राजग की छवि खराब करने का आरोप लगाया.

Bihar Politics: चिराग पासवान ने अपने चाचा पारस पर लगाया राजग की छवि खराब करने का आरोप
Chirag Paswan ( Photo Credit: Twitter)

पटना, 23 जुलाई: लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में उनके प्रवेश पर सवाल उठाकर राजग की छवि खराब करने का आरोप लगाया. देर शाम यहां पत्रकारों से बात करते हुए, चिराग ने अपने चाचा को हाल ही में दिल्ली में राजग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए स्वागत की याद दिलाई. यह भी पढ़ें: Bihar: बिहार के एक बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित निकाला गया,करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद मिली सफलता

उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री द्वारा सबके सामने मुझे गले लगाए जाने के कुछ ही दिनों बाद उन्हें इस तरह के बयान देते हुए सुनना हैरान करने वाला है। इस तरह के बयान गठबंधन को बदनाम करते हैं.’’

चिराग ने कहा, ‘‘जब मैं अपने पिता की मृत्यु के बाद कठिन दौर से गुजर रहा था तो प्रधानमंत्री मेरे साथ खडे रहे थे। यही कारण है कि जब मैं औपचारिक रूप से राजग का हिस्सा नहीं था तब भी मैंने कभी उनके खिलाफ नहीं बोला.’’

चिराग ने यह भी कहा, "प्रधानमंत्री के साथ मेरे बेहतर रिश्ते के कारण ही मैंने पिछले साल कुछ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा के लिए प्रचार किया था, हालांकि उस समय मैं राजग में नहीं था." जमुई के सांसद चिराग ने यह भी कहा कि वह अपने दिवंगत पिता के क्षेत्र हाजीपुर के बारे में पारस से बात करने के लिए तैयार हैं, जिसका प्रतिनिधित्व उनके चाचा लोकसभा में करते हैं.

पारस ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की थी कि वह अगले साल लोकसभा चुनाव में हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. पारस ने चिराग के इस दावे को खारिज कर दिया था कि उन्हें यह सीट मिलनी चाहिए क्योंकि वह दिवंगत पासवान के राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

पटना: मशहूर बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, कार से उतरते ही बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

BPSC 71st Exam New Date: बीपीएससी 71वीं परीक्षा की डेट क्यों बदली गई, क्या सच में 10 सितंबर को नहीं होगी परीक्षा? जानें लेटेस्ट अपडेट

Bihar Politics: वोटर लिस्ट पर पप्पू यादव को जदयू के नीरज कुमार का जवाब, 'उनके जितना मुझे राजनीतिक ज्ञान नहीं'

बिहार चुनाव 2025: अब इन 11 दस्तावेजों से ही बनेगा वोटर कार्ड, 2 करोड़ लोगों के नाम कटने का डर!

\