विषाणु विज्ञानी झांग योंगझेन ने सोमवार को एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा कि उन्हें तथा उनकी टीम को अचानक पता चला कि उन्हें उनकी प्रयोगशाला से बाहर निकाला जा रहा है. झांग ने सबसे पहले जनवरी 2020 की शुरुआत में कोविड-19 के वायरस का अनुक्रम प्रकाशित किया था.
यह कदम दिखाता है कि चीन की सरकार किस तरह वैज्ञानिकों पर लगातार दबाव बना रही है और नियंत्रण रख रही है ताकि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से निपटने के उसके तरीके की समीक्षा नहीं हो सके. झांग ने चीनी सोशल मीडिया मंच ‘वीबो’ पर यह पोस्ट लिखा था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया. यह भी पढ़ें : Tejashwi Yadav On PM Modi: तेजस्वी यादव ने फिर गाया गाना, पीएम मोदी पर तंज कहा- तुम तो धोखेबाज हो, जनता रूठ गई तो … (Watch Video)
झांग प्रयोगशाला से निकाले जाने के बाद विरोध स्वरूप उसके बाहर बैठ गए हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वह बारिश के बावजूद बैठे हुए हैं. उनसे जब मंगलवार को फोन के जरिये संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके लिए फोन पर बातचीत करना ‘असुविधाजनक’ है, लेकिन उनके एक साथी ने सोमवार को ‘एपी’ से बातचीत में प्रदर्शन किए जाने की पुष्टि की थी.