Rahul Gandhi: युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन, भारत सरकार सोई हुई है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि चीन भारत की सीमा पर युद्ध की तैयारी कर रहा है और भारत सरकार सोई हुई है और खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Rahul Gandhi: युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन, भारत सरकार सोई हुई है
(Photo Credit : Twitter)

Jaipur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि चीन भारत की सीमा पर युद्ध की तैयारी कर रहा है और भारत सरकार सोई हुई है और खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, 20 भारतीय सैनिकों को मार डाला है और 'अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों की पिटाई कर रहा है.' पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के 100 दिन पूरे होने पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जो चीन का खतरा (थ्रेट) है.. और मुझे तो वो स्पष्ट है.. और मैं इसको अब दो-तीन साल से कह रहा हूं वो बिल्कुल स्पष्ट है और केंद्र सरकार उसको छिपाने की कोशिश कर रही है. सरकार उसको नजरअंदाज कर रही है मगर उस खतरे को ना छुपाया जा सकेगा और ना ही उसे अनदेखा किया जा सकेगा.’’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चीन, भारत की सी�E0%A4%B9%E0%A4%BE+%E0%A4%B9%E0%A5%88+%E0%A4%9A%E0%A5%80%E0%A4%A8%2C+%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4+%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0+%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%88+%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%88+%E0%A4%B9%E0%A5%88', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Rahul Gandhi: युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन, भारत सरकार सोई हुई है
(Photo Credit : Twitter)

Jaipur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि चीन भारत की सीमा पर युद्ध की तैयारी कर रहा है और भारत सरकार सोई हुई है और खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, 20 भारतीय सैनिकों को मार डाला है और 'अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों की पिटाई कर रहा है.' पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के 100 दिन पूरे होने पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जो चीन का खतरा (थ्रेट) है.. और मुझे तो वो स्पष्ट है.. और मैं इसको अब दो-तीन साल से कह रहा हूं वो बिल्कुल स्पष्ट है और केंद्र सरकार उसको छिपाने की कोशिश कर रही है. सरकार उसको नजरअंदाज कर रही है मगर उस खतरे को ना छुपाया जा सकेगा और ना ही उसे अनदेखा किया जा सकेगा.’’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चीन, भारत की सीमा पर युद्ध की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘उनकी पूरी तैयारी चल रही है..उनका लद्दाख की तरफ और अरूणाचल की तरफ पूरा आफेंसिव प्रिपेरेशन (युद्ध की तैयारी) चल रहा है… हिन्दुस्तान की सरकार सोई हुई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बात को हिन्दुस्तान की सरकार सुनना नहीं चाहती है..मगर उनकी (चीन) तैयारी चल रही है, तैयारी युद्ध की है.. तैयारी कोई घुसपैठ की नहीं है... तैयारी युद्ध की है.’’ राहुल ने आगे कहा, ‘‘...अगर कोई भी इन बातों को समझता है..अगर आप उनके हथियारों का पैटर्न देख लें। वो क्या कर रहे हैं वहां पर .. वो युद्ध की तैयारी कर रहे हैं और हमारी सरकार उस बात को छुपाती है और उस बात को शायद स्वीकार नहीं कर पा रही है.

’’ इस मामले में केंद्र सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह हो क्यों रहा है… क्योंकि हिन्दुस्तान की सरकार 'इवेंट बेस्ड' काम करती है.. हिन्दुस्तान की सरकार स्ट्रेजेकली (रणनीति) काम नहीं करती. 'इवेंट बेस्ड' काम करती है. वे केंद्र सरकार वाले सोचते हैं कि भईया यहां पर एक इवेंट करो.. यहां पर एक और इवेंट करो मगर जब अंतरराष्ट्रीय संबंधों की बात होती है.. जियो स्ट्रेटेजी (भौगोलिक रणनीति) की बात होती है वहां पर इवेंट काम नहीं करता है.. वहां पर शक्ति काम करती है.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘...तो मैंने तीन-चार बार बोला है.. सावधान रहना चाहिए जो हो रहा है उसको समझना चाहिए.. उनके बयानबाजी आती रहती है.. मैं देखता हूं विदेश मंत्री बोलते रहते है..मगर शायद उनको अपनी समझ गहरी करनी चाहिए.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change