घुसपैठिये पिता और आदिवासी मां के बच्चों को आदिवासी अधिकारों से वंचित किया जायेगा: जगत प्रकाश नड्डा
JP Nadda (img: FB)

रांची, 9 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी झारखंड में सत्ता में आई तो वह घुसपैठिये पिता और स्थानीय आदिवासी मां की संतानों को आदिवासी अधिकार नहीं देगी. नड्डा ने पलामू जिले के बिश्रामपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दी है और उन्हें बाहर निकाला जायेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘झारखंड में यदि भाजपा सत्ता में आई तो बांग्लादेशी घुसपैठिये पिता और आदिवासी मां के बच्चों को आदिवासी अधिकारों से वंचित कर दिया जायेगा. वह घुसपैठ को जारी नहीं रहने देगी.’’ यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: महिला का शारीरिक शोषण और गर्भपात कराने का आरोपी गिरफ्तार

नड्डा ने आरोप लगाया कि राज्य में झामुमो नीत सरकार में ‘‘भ्रष्ट लोग और चोर’’ शामिल हैं. भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘झारखंड से ‘सिंगल इंजन’ की सरकार को हटाकर यहां सर्वांगीण विकास के लिए ‘डबल इंजन’ की सरकार लाने का समय आ गया है.’’