Child Murder Case: कोलकाता के तिलजला में स्थिति शांतिपूर्ण
कोलकाता के तिलजला इलाके में सात साल की बच्ची की कथित तौर पर हत्या किए जाने को लेकर इलाके में भड़की हिंसा के बाद मंगलवार को स्थिति शांतिपूर्ण नजर आई.
कोलकाता, 28 मार्च : कोलकाता के तिलजला इलाके में सात साल की बच्ची की कथित तौर पर हत्या किए जाने को लेकर इलाके में भड़की हिंसा के बाद मंगलवार को स्थिति शांतिपूर्ण नजर आई.
तिलजला में सात साल की एक बच्ची की कथित तौर पर उसके पड़ोसी ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई थी. पुलिस ने रातभर इलाके में अभियान चलाया और तोड़फोड़ में कथित तौर पर शामिल कई लोगों को हिरासत में लिया. यह भी पढ़ें : UP: गाजियाबाद में बढ़े कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 19 नए केस मिले हैं
पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘ स्थिति शांतिपूर्ण है. सोमवार दोपहर हुई तोड़फोड़ में कथित तौर पर शामिल लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया. हम वीडियो फुटेज भी खंगालेंगे और हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करेंगे. पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है.’’