Russia-Ukraine War: रूस के परमाणु रक्षा बलों के प्रमुख की मॉस्को में विस्फोट में मौत

अधिकारियों ने बताया कि किरिलोव के सहायक की भी विस्फोट में मौत हो गई. यह विस्फोट एक स्कूटर में रखे विस्फोटक उपकरण के कारण हुआ था.समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेंको ने कहा कि रूसी जांच अधिकारियों ने दोनों व्यक्तियों की मौत के संबंध में मामला दर्ज किया है.

Russia-Ukraine War: रूस के परमाणु रक्षा बलों के प्रमुख की मॉस्को में विस्फोट में मौत
Representational Image | PTI

अधिकारियों ने बताया कि किरिलोव के सहायक की भी विस्फोट में मौत हो गई. यह विस्फोट एक स्कूटर में रखे विस्फोटक उपकरण के कारण हुआ था.समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेंको ने कहा कि रूसी जांच अधिकारियों ने दोनों व्यक्तियों की मौत के संबंध में मामला दर्ज किया है.

पेत्रेंको ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच अधिकारी, फॉरेंसिक विशेषज्ञ और संचालन से जुड़ी सेवा घटनास्थल पर मौजूद हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस अपराध से जुड़ी सभी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच और तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई राज्य ने पूजा स्थलों में विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा

फरवरी 2022 में यूक्रेन में शुरू हुए रूस के सैन्य अभियान के दौरान प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के आरोप में यूक्रेन की अदालत ने किरिलोव की गैर मौजूदगी में उन्हें 16 दिसंबर को सजा सुनाई थी. यूक्रेन की सुरक्षा सेवा, एसबीयू ने कहा कि उन्होंने फरवरी 2022 से युद्ध के मैदान में रासायनिक हथियारों, विशेष रूप से के-1 लड़ाकू ग्रेनेड के 4,800 से अधिक बार इस्तेमाल किए जाने को दर्ज किया है.

Share Now

संबंधित खबरें

रूस से तेल खरीद पर NATO की धमकी को भारत का करारा जवाब- "ऊर्जा हमारी प्राथमिकता है"

भारत-चीन-रूस के बीच होगी त्रिपक्षीय वार्ता? विदेश मंत्रालय ने दिए संकेत

NATO Warning to India: 'आखिरी फैसला लें'; नाटो ने भारत, चीन और ब्राजील को दी धमकी, रूस के साथ व्यापार बंद करने की दी सलाह

रूस को ट्रंप की चेतावनी से क्या भारत पर महंगे तेल का संकट? पाबंदियों से बढ़ी चिंता

\