महाकुम्भ नगर, 23 दिसंबर महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रयागराज में चल रहे सभी टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन कराया जाए।
उत्तर प्रदेश पुलिस की खुफिया विभाग को और बेहतर करने तथा भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संवाद-समन्वय बनाये रखने के निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के समय में प्रयागराज के आस-पास माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि महाकुम्भ से पहले उनके गुर्गों पर आवश्यकता के अनुसार कार्रवाई तेज की जाए।
सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, सोमवार को प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'सुरक्षित महाकुम्भ' की परिकल्पना की है। इसके दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं।
सुरक्षाबलों की तैनाती के बारे में जानकारी लेते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक जिन 20,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई है, उन सभी का प्रशिक्षण जरूर करा लिया जाए।
मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में अग्निशमन सुरक्षा, घाट सुरक्षा व चिकित्सा सहायता आदि के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत एंटी ड्रोन सिस्टम की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने प्रयागराज नगर में जाम के समाधान के लिए पुख्ता कार्ययोजना तैयार करने को कहा।
उन्होंने सूबेदारगंज सेतु और प्रयागराज हवाईअड्डे का भी निरीक्षण किया। सूबेदारगंज सेतु के निर्माण में 350 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)