उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्ट सेंटर ढूंढना अब होगा आसान, सीएम योगी ने लॉन्च किया ‘मेरा कोविड केन्द्र’ मोबाइल ऐप
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ‘मेरा कोविड केन्द्र’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। इस ऐप के जरिये पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित निःशुल्क कोविड परीक्षण केंद्र का पता लगाया जा सकता है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को ‘मेरा कोविड केन्द्र’ मोबाइल ऐप (Mera-Kovid-Kendra'- Mobile App) का लोकार्पण किया.इस ऐप के जरिये पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित निःशुल्क कोविड परीक्षण केंद्र का पता लगाया जा सकता है. शनिवार को जारी सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध निरंतर सतर्कता व सावधानी आवश्यक है.
योगी ने कहा कि ‘मेरा कोविड केन्द्र’ ऐप कोरोना परीक्षण केन्द्र तक पहुंच आसान बनाने के लिए राज्य सरकार की अभिनव पहल है.इससे प्रदेश वासियों को कोविड-19 की जांच कराने में सुविधा होगी. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश ने सैनिटाइजर उत्पादन में बनाया इतिहास, कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने कई कंपनियों को सैनिटाइजर बनाने का दिया लाइसेंस
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में निशुल्क परीक्षण की सुविधा है और इसके अलावा सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं द्वारा किए जाने वाले परीक्षणों के लिए भी दर निर्धारित की है.