देश की खबरें | मुख्यमंत्री ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके तिरंगा फहराया

लखनऊ, 15 अगस्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को विधान भवन पर ध्वजारोहण किया और इस दौरान उन्होंने वीर रणबांकुरों व उनके परिजनों को सम्मानित भी किया और उपस्थित लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के 77 वें पावन जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने भारत मां के शहीद हुए सपूतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर आदित्यनाथ ने कहा कि यह आजादी के अमृत काल का प्रथम आयोजन है, 12 मार्च 2021 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ गुजरात के साबरमती के तट पर नए संकल्प, नए उत्साह व उमंग के साथ इस आयोजन को करने का आह्वान किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘25 वर्ष के बाद जब देश आजादी का शताब्दी मना रहा होगा, तब हमें जिस तरह का भारत चाहिए। उस भारत के सपने को साकार करने के लिए नए संकल्प के साथ हम सब इस पावन आयोजन के साथ जुड़े हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कुछ देर पूर्व एक भारत श्रेष्ठ भारत का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप्र व देश के अलग-अलग भागों से आए कलाकारों ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के साथ जो झांकी प्रस्तुत की, उसे व्यावहारिक धरातल पर उतारने के कार्यक्रम के साथ हमें जुड़ना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब नए भारत का दर्शन कर रहे हैं, हमने कभी भी धरती को जमीन का टुकड़ा नहीं, बल्कि मां के रूप में सम्मान दिया है और धरती को मां के रूप में सम्मान देकर के उसके प्रति जो कुछ भी अभीष्ट व अच्छा है, वह कर गुजरने की तमन्ना के साथ हर भारतवासी कार्य करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘य़ही कारण है कि हम हजारों वर्ष की विरासत पर गौरव की अनुभूति करते हैं। यही कारण है कि अनेकता में एकता के दर्शन भारत के अंदर होते हैं। रूप-रंग, वेशभूषा, खानपान सब अलग अलग होते हुए भी हमारे भाव एक जैसे हैं।’’

योगी ने कहा कि पिछले छह वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उप्र ने जिस यात्रा को प्रारंभ किया है, वह प्रदेशवासियों के सामने है और हर प्रदेशवासी जानता है कि हमारे सामने पहचान का संकट नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगा आज आन-बान-शान के साथ लहराता दिखाई दे रहा है। तिरंगा वीर शहीदों के साथ कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर दे रहा है।

एक बयान के मुताबिक इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में योगी ने कहा कि सदियों की गुलामी की बेड़ियों को तोड़ते हुए आज ही के दिन देश आजाद हुआ था।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का मतलब क्या होता है, यह हम सब आज महसूस करते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)