देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, नौ जून उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

शाह के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी।

बैठक में क्या बातचीत हुई, इसका तत्काल पता नहीं चल सका।

शाह से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

आदित्यनाथ ने 'एक्स' पर लिखा, "आज नयी दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार!"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)