
(फाइल फोटो के साथ)
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश), नौ जून मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को एक कार्यक्रम में व्हीलचेयर पर बैठी एक स्कूली छात्रा को सम्मानित करने के लिए झुकते समय संतुलन खो बैठे लेकिन उनके सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाल लिया।
यहां गाडरवारा कस्बे में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि यादव लड़की से बात करने की कोशिश कर रहे हैं और अचानक झुक जाते हैं और इसी दौरान अपना संतुलन खो देते हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि उनका सुरक्षाकर्मी तुरंत उनकी मदद के लिए आगे आ जाता है।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अधिकारियों ने घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)