देश की खबरें | मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में प्रस्तावित 200 आईसीयू बिस्तरों वाले अस्पताल के स्थल का निरीक्षण किया

एकीकृत कोविड कमांड सेंटर के जरिये पूरे जिले में कोरोना से प्रभावित मरीजों को अस्पतालों में भेजने, एकांतवास में रहने वाले मरीजों को सलाह देना और मेडिकल किट का वितरण किया जा रहा है।

मुख्‍यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार को गोरखपुर में प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। अंतरराष्‍ट्रीय विमान निर्माण कंपनी बोइंग गोरखपुर में 200 आईसीयू बिस्तरों का एक अस्पताल बनाने जा रही है। बोइंग कंपनी ने गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में 200 आईसीयू बिस्तरों के अस्पताल के निर्माण का प्रस्ताव रखा है।

मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित अस्पताल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और इसके बाद गोरक्षपीठ में पहुंचकर गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन किया और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर पुष्प अर्पित किये। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार को गोरखपुर भ्रमण के दौरान समीक्षा बैठक करेंगे और एम्स-गोरखपुर का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद कोरोना से संबंधित व्‍यवस्‍था की पड़ताल करेंगे। इसके बाद वह अयोध्या जाएंगे जहां कोरोना संबंधी व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

सं आनन्द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)