देश की खबरें | छत्तीसगढ़ : दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा, 23 अगस्त छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में सक्रिय दो नक्सलियों कुहराम बंडी (40) और माड़वी कोसा ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया।

उन्होंने बताया कि नक्सली बंडी को पकड़ने पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार की ‘नियद नेल्ला नार’ (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा तथा उनके शोषण से तंग आकर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)