देश की खबरें | छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित बीजापुर में पुलिसकर्मी की हत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में रविवार को एक ग्रामीण बाजार में दो अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से काट कर एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बीजापुर, 23 अगस्त छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में रविवार को एक ग्रामीण बाजार में दो अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से काट कर एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस को वारदात में नक्सलियों के संलिप्त होने का संदेह है लेकिन पुलिस निजी दुश्मनी को लेकर हत्या किए जाने के नजरिए से भी मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े | कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- पार्टी प्रेजिडेंट के रूप में बनी रहे: 23 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '' वारदात उस समय हुई जब सहायक कांस्टेबल सुरेश कोमरा कुतरु गांव के साप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने गया था।''

उन्होंने कहा कि सादे कपड़े पहने दो हमलावरों ने कोमरा पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई और हमलावर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़े | ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ के बाद अब आई ‘टेस्ट ट्यूब बछड़ा’.

कोमरा कुतरु पुलिस थाने में तैनात थे।

अधिकारी ने कहा कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\