Chhattisgarh: तीन लाख रुपए के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

वह 2007 के गढ़चिरौली में हुए हमले सहित कई नक्सली घटनाओं में शामिल था, जिसमें 15 सी-60 कमांडो मारे गए थे. इसके अलावा 2009 में घात लगाकर किए गए हमले, जिसमें अबुझमाड़ सीमा के पास 17 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी, उसमें मंगल की अहम भूमिका थी.

नक्सल (Photo Credits: IANS)

बीजापुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल (Naxal) प्रभावित बीजापुर जिले में तीन लाख रुपये के इनामी माओवादी (Maoist) ने रविवार को पुलिस (Police) के समक्ष आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक कामलोचन कश्यप (Kamlochan Kashyap) के मुताबिक मंगल कुंजम (Mangal Kunjam) उर्फ ऊधम सिंह (35) ने माओवादियों की "खोखली" विचारधारा तथा गैरकानूनी संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए अत्याचारों से निराश होने का हवाला देते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. Chhattisgarh Naxal Attack: 700 से ज्यादा नक्सलियों ने घात लगाकर किया हमला, गांव के घरों को बनाया था आड़, CRPF के महानिदेशक ने बताया दहशतगर्दों का खौफनाक प्लान

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, कुंजम माओवादियों के भामरगढ़ प्लाटून नंबर सात का सेक्शन कमांडर था और बीजापुर-गढ़चिरौली सीमा पर सक्रिय था.

वह 2007 के गढ़चिरौली में हुए हमले सहित कई नक्सली घटनाओं में शामिल था, जिसमें 15 सी-60 कमांडो मारे गए थे. इसके अलावा 2009 में घात लगाकर किए गए हमले, जिसमें अबुझमाड़ सीमा के पास 17 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी, उसमें मंगल की अहम भूमिका थी.

कश्यप ने कहा कि माओवादी के आत्मसमर्पण के बाद, उसे 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी गई और छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों के अनुसार उसका पुनर्वास किया जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\