Chhattisgarh Shocker: मकान में आग लगी, दम घुटने से बुजुर्ग दंपति की मौत

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुक्रवार सुबह एक मकान में आग लग जाने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Fire Photo Credits: FIle Image

दुर्ग (छत्तीसगढ़), 16 फरवरी: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुक्रवार सुबह एक मकान में आग लग जाने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भिलाई शहर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में आग लगने से वर्गिस चेरियन (63) और उनकी पत्नी जौली चेरियन की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि आज सुबह भिलाई के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान से धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी थी. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. जब पुलिस दल ने मकान के भीतर प्रवेश किया तब वहां धुआं फैला हुआ था और कहीं कहीं आग सुलग रही थी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दमकल की मदद से आग बुझाया गया. मकान के भीतर चेरियन दंपति अचेत अवस्था में मिले जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. आशंका है कि मकान के फर्नीचर और घरेलू सामान में लगी आग के कारण उठे धुएं से उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि चेरियन परिवार के अन्य सदस्य बाहर रहते हैं. घटना के समय किराएदार भी बाहर थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\