देश की खबरें | छत्तीसगढ़ : आईईडी धमाके में डीआरजी का जवान घायल

बीजापुर, 22 सितंबर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की चपेट में आने से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुरधा गांव के करीब आईईडी की चपेट में आने से आरक्षक सन्नू हेमला घायल हो गया है।

उन्होंने बताया कि डीआरजी का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था। अभियान के बाद वापस लौटते समय हेमला आईईडी के संपर्क में आ गया।

अधिकारियों ने बताया कि आईईडी धमाके की चपेट में आए आरक्षक को मामूली चोटें आई है।

उन्होंने बताया कि हेमला को बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

पड़ोसी सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) घायल हो गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)