देश की खबरें | छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव में एक मकान से पति-पत्नी और बेटी का जला हुआ शव बरामद

राजनांदगांव, 27 दिसंबर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने एक मकान से पति-पत्नी और उनकी तीन वर्षीय बेटी का जला हुआ शव बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भंवरमरा गांव के एक मकान से पुलिस ने भागवत सिन्हा (40), तनु सिन्हा (35) और उनकी बेटी भाविया सिन्हा का जला हुआ शव बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि आज सुबह जब भागवत का भतीजा उनसे मिलने घर पहुंचा तब उसने देखा कि सामने से दरवाजा बंद है तथा आवाज लगाने पर भी कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा है। बाद में जब वह घर के पिछले हिस्से में पहुंचा तब पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। जब भतीजा घर के भीतर दाखिल हुआ तब उसने तीनों का शव देखा। इसके बाद उसने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि भागवत गांव में किराने की दुकान चलाता था तथा तनु गृहिणी थी। उनके परिजनों के अनुसार कई मन्नतों के बाद सिन्हा दंपती के घर पुत्री का जन्म हुआ था। परिवार में किसी भी प्रकार के विवाद की जानकारी नहीं मिली है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस कमरे में शव बरामद किए गए हैं उसके बाहर एक रसोई गैस सिलेंडर बरामद किया गया है, जिसका पाइप दरवाजे के किनारे से कमरे के भीतर पहुंचाया गया था। मौके पर एक स्टोव लाइटर भी बरामद किया गया है।

राजनांदगांव जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि घर का पिछला दरवाजा खुला हुआ था तथा कई अन्य कारणों से मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा सभी कोणों से इसकी जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)