Chess Olympiad: वंतिका अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने अमेरिका से ड्रॉ खेला

अंतरराष्ट्रीय मास्टर वंतिका अग्रवाल ने जरूरत के समय शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रैंडमास्टर इरिना क्रश को हराया जिसकी मदद से भारतीय महिला टीम ने 45वें शतरंज ओलंपियाड के नौवे दौर में अमेरिका से 2 . 2 से ड्रॉ खेला जबकि पुरूष टीम ने उजबेकिस्तान के साथ अंक बांटे .

Vantika Agarwal (img: tw)

बुडापेस्ट, 21 सितंबर : अंतरराष्ट्रीय मास्टर वंतिका अग्रवाल ने जरूरत के समय शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रैंडमास्टर इरिना क्रश को हराया जिसकी मदद से भारतीय महिला टीम ने 45वें शतरंज ओलंपियाड के नौवे दौर में अमेरिका से 2 . 2 से ड्रॉ खेला जबकि पुरूष टीम ने उजबेकिस्तान के साथ अंक बांटे . भारतीय टीम प्रबंधन ने खराब फॉर्म में चल रही डी हरिका को आराम दिया लेकिन आर वैशाली शीर्ष बोर्ड पर गुलरूखबेगम तोखिरजोनोवा से हार गई. दूसरे बोर्ड पर दिव्या देशमुख ने कारिसा यिप से ड्रॉ खेला .

तानिया सचदेव और एलिस ली का मुकाबला भी ड्रॉ रहा . इसके बाद वंतिका पर सारी जिम्मेदारी आ गई थी जिसने निराश नहीं किया और ऊंची रैंकिंग वाली प्रतिद्वंद्वी को हराया . अब भारत के 15 अंक है और स्वर्ण पदक की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये आखिरी दोनों दौर में जीत दर्ज करनी होगी . कजाखस्तान 16 अंक लेकर शीर्ष पर है जिसने पोलैंड को 2.5 . 1.5 से हराया . भारत दूसरे स्थान पर हैं और नौ टीमें 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है . अगले दौर में कजाखस्तान का सामना जॉर्जिया से और भारत की टक्कर चीन से होगी . यह भी पढ़ें : Jasprit Bumrah Milestone: बांग्लादेश के खिलाफ दुसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने पुरे किएं 400 अंतर्राष्ट्रीय विकेट, जय शाह ने भारतीय पेसर को दी बधाई

ओपन वर्ग में भारतीय पुरूष टीम ने गत चैम्पियन उजबेकिस्तान से ड्रॉ खेला . लगातार आठ जीत के बाद अगर भारत नौवें दौर में भी जीत जाता तो स्वर्ण पदक तय हो जाता . भारत के अर्जुन एरिगेसी अपने विरोधी शमसिद्दीन वोखिदोव की गलती का फायदा नहीं उठा सके और उन्होंने ड्रॉ खेला . वहीं डी गुकेश और नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव की बाजी भी ड्रॉ रही . आर प्रज्ञानानंदा ने जावोखिर सिंदारोव से और विदित गुजराती ने जाखोंगिर वाखिदोव से ड्रॉ खेला . भारतीय पुरूष टीम के अब नौ दौर के बाद 17 अंक है . अब उसे अमेरिका से खेलना है जिसने हंगरी को हराया . अमेरिका , उजबेकिस्तान और चीन 15 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं .

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\