देश की खबरें | महाराष्ट्र के ठाणे में रसायन से लदा ट्रक पलटा, एक घायल

ठाणे, 28 अप्रैल महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शुक्रवार को रसायन ले कर जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब पौने सात बजे घोड़बंदर रोड पर हुई।

उन्होंने बताया कि गुजरात के सूरत से बेंजाइल क्लोराइड के 80 ड्रम लेकर जा रहा ट्रक पलट गया, जिससे रसायन सड़क पर फैल गया।

अधिकारी के मुताबिक, ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं और स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मियों और आरडीएमसी की टीम ने बह रहे रसायन को उस पर रेत डाल कर फैलने से रोका।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारण लगभग एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)