नयी दिल्ली, 21 सितंबर केमकॉन स्पेशियलि केमिकल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बोली के पहले दिन 5.20 गुना अभिदान मिला।
कंपनी के 65,47,061 शेयरों के आईपीओ पर 3,40,29,600 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 1.24 गुना तथ खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 9.86 गुना अभिदान मिला।
केमकॉन के आईपीओ के तहत 165 करोड़ के नए शेयरों तथा 45 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 338 से 340 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। केमकॉन स्पेशियल्टी केमिकल्स ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 95 करोड़ रुपये जुटाए हैं। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से कंपनी 318 करोड़ रुपये जुटाएगी।
कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अपने विनिर्माण संयंत्र के विस्तार, कार्यशील पूंजी की जरूरत तथा सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए करेगी।
अजय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY