कासरगोड (केरल), 12 जनवरी : केरल पुलिस (Kerala Police) की अपराध शाखा ने मंजेश्वरम चुनाव रिश्वत मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है.
एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, 2021 के विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को मंजेश्वरम सीट से हटने के लिए धमकाने के आरोपों का सामना कर रहे सुरेंद्रन पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाया गया है, जो गैर जमानती हैं. यह भी पढ़ें : गौतमबुद्ध नगर में न्यायाधीश के अर्दली और वकीलों के बीच कथित मारपीट
सूत्र ने कहा कि अपराध शाखा ने मंगलवार को कासरगोड जिला सत्र न्यायालय में आरोप पत्र दायर किया. मामले में छह आरोपी हैं.