देश की खबरें | लोकसभा चुनाव से पहले त्रिपुरा कांग्रेस समिति में बदलाव

अगरतला, सात जनवरी त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव किया है। यह जानकारी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को दी।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल के एक बयान में कहा गया है कि त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नयी कार्यकारी समिति में 75 सदस्य हैं, जिसमें छह नेता उपाध्यक्ष, सात नेता महासचिव और 19 सचिव (संगठनात्मक मामले) हैं।

बयान में कहा गया है कि कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के आमंत्रित सदस्य सुदीप रॉय बर्मन के साथ ही गोपाल चंद्र रॉय, बिराजित सिंह (दोनों पार्टी विधायक) और पूर्व मुख्यमंत्री समीर रंजन बर्मन जैसे प्रमुख पार्टी नेताओं को 41 सदस्यीय कार्यकारी समिति में शामिल किया गया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने जिला कांग्रेस समितियों (डीसीसी) के लिए नौ अध्यक्षों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है।

इसके अतिरिक्त, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने नौ सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की है, जिसके अध्यक्ष टीपीसीसी अध्यक्ष आशीष कुमार साहा हैं।

वरिष्ठ नेता सुदीप रॉय बर्मन, समीर रंजन बर्मन, बिराजित सिंह, गोपाल चंद्र रॉय और डी सी ह्रांगखॉल चुनाव समिति के सदस्य हैं।

युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवा दल सहित चार संगठनों के अध्यक्षों को समिति का पदेन सदस्य बनाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)