कोलकाता, दो अक्टूबर झारखंड और छत्तीसगढ़ के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल के कई जिलों में पांच अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी के मुताबिक, राज्य के अधिकतर स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसने एक बयान में कहा कि चार अक्टूबर तक पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों के अलावा दक्षिण 24 परगना तथा पूर्वी मेदिनीपुर के तटीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
आईएमडी ने कहा कि पांच अक्टूबर को पश्चिम बर्धमान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग कार्यालय ने कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जैसे उत्तरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश जबकि अन्य उप-हिमालयी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
पिछले 24 घंटों में, कोलकाता में राज्य में सबसे अधिक 40.6 मिमी बारिश हुई, जबकि श्रीनिकेतन में 36 मिमी बारिश हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)