जरुरी जानकारी | सीईएससी का चौथी तिमाही मुनाफा 6.44 प्रतिशत बढ़कर 446 करोड़ रुपये पर पहुंचा

नयी दिल्ली, 29 जून सीईएससी लिमिटेड का चौथी तिमाही का एकीकृत मुनाफा 6.44 प्रतिशत बढ़कर 446 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी का राजस्व बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है।

इससे पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत मुनाफा 419 करोड़ रुपये रहा था। शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में सीईएससी ने यह कहा है।

यह भी पढ़े | बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का राहुल गांधी पर वार, कहा- विदेशी महिला के गर्भ से जन्मा व्यक्ति नहीं हो सकता राष्ट्रभक्त.

वित्त वर्ष 2019- 20 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च 2020) के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की इसी अवधि के 2,417 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,534 करोड़ रुपये रही है।

पूरी वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 1,306 करोड़ रुपये रहा है जो कि इससे पिछले साल 2018- 19 में 1,198 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 11,217 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो कि 2018- 19 में 10,868 करोड़ रुपये रही थी।

यह भी पढ़े | Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर किया आयुर्वेद को अपनाने का आह्वान, जानें क्या है डॉक्‍टर की सलाह.

सीईएससी लिमिटेड बिजली का उत्पादन और वितरण कारोबार करती है।

कोविड- 19 महामारी को लेकर लगाये गये लॉकडाउन के बारे में कंपनी ने कहा है कि वह वह घटनाक्रमों पर नजदीकी से निगाह रखे हुये है। कंपनी अपने कामकाज, नकदी और पूंजी संसाधनों पर भी नजर रखे हुये है और इस अप्रत्याशित स्थिति के असर को कम से कम करने के लिये सक्रियता के साथ काम कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)