Modi Govt Strike Against Khalistan: मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, खालिस्तान समर्थक कंटेंट प्रसारित करने वाले 6 YouTube चैनल ‘ब्लॉक’ किए

केंद्र सरकार के अनुरोध के 48 घंटों के अंदर कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देने वाले कम से कम छह यूट्यूब चैनल ‘ब्लॉक’ किये गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit: IANS

Modi Govt Strike Against Khalistan:  केंद्र सरकार के अनुरोध के 48 घंटों के अंदर कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देने वाले कम से कम छह यूट्यूब चैनल ‘ब्लॉक’ किये गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि विदेशों से संचालित किये जा रहे छह से आठ यूट्यूब चैनल पिछले 10 दिनों में ‘ब्लॉक’ किये गये हैं.

उन्होंने बताया कि पंजाबी में सामग्री प्रसारित करने वाले ये चैनल सीमावर्ती राज्य में संकट पैदा करने की कोशिश कर रहे थे. यह भी पढ़े: VIDEO: बंदूक-तलवार लेकर थाने पहुंचे खालिस्तानी समर्थक, अजनाला हिंसा में 6 पुलिसकर्मी घायल

Tweet:

बता दें कि हाल ही में, खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के जत्थेदार अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा पंजाब के अजनाला में एक पुलिस थाने पर हमला करने के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है. सिंह के समर्थक हथियारों से लैस थे और वे अपने एक साथी की रिहाई की मांग कर रहे थे. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चैनल को ‘ब्लॉक’ करने के संबंध में सरकार के अनुरोध पर यूट्यूब 48 घंटों के अंदर कार्रवाई कर रहा है.

Share Now

\