देश की खबरें | केंद्र ने राज्यों से नल जल कनेक्शन में तेजी लाने को कहा

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर केंद्र देश के उन राज्यों के साथ बातचीत कर रहा है, जहां अब तक ग्रामीण घरों में 100 प्रतिशत नल जल कनेक्शन नहीं लग पाया है । जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पाटिल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार किया कि ग्रामीण भारत में नल के पानी की पहुंच सुनिश्चित करने की 2024 की समय सीमा बीत चुकी है।

उन्होंने कहा, "अब भी चार करोड़ घरों में नल के पानी का कनेक्शन नहीं है। मंत्रालय संबंधित राज्यों के साथ चर्चा कर रहा है और उनसे इस प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया है।"

आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि अब तक 79 प्रतिशत (15,37,22,950) ग्रामीण परिवारों को नल के पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है। कवरेज के लिए 19 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों की पहचान की गई है।

आंकड़ों के अनुसार राज्यों में पश्चिम बंगाल में सबसे कम कवरेज 53.9 प्रतिशत है, जिसके बाद केरल में 54.13 प्रतिशत, झारखंड में 54.62 प्रतिशत और राजस्थान में 54.95 प्रतिशत है।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्यारह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने नल जल कनेक्शन का 100 प्रतिशत कवरेज हासिल कर लिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)