जयपुर, 26 जनवरी कांग्रेस की राजस्थान प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश की आजादी छीनने का काम कर रही है।
डोटासरा ने कहा कि देश संविधान से चलता है जिसका पालन केंद्र सरकार नहीं कर रही है।
गणतंत्र दिवस पर पार्टी कार्यालय पर तिरंगा फहराने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘आज केंद्र में जिस प्रकार की सत्ता काम कर रही है... वह संविधान की धज्जियां उड़ा रही है ...संविधान को मान नहीं रहे हैं। जिस संविधान से हमारा देश चलता है ... जिसमें बोलने, पढ़ने की आजादी है ... लेकिन आज जन प्रतिनिधियों को बात रखने की आजादी नहीं दी जा रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक तरीके से देश की आजादी छीनने का काम केंद्र की सरकार कर रही है।’’
उन्होंने कहा कि केवल संसद की सुरक्षा का मुद्दा उठाने पर 150 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘जो कानून जन प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद पारित होना चाहिए, उन कानूनों को आनन फानन में पारित करा लिया गया।’’
डोटासरा ने आरोप लगाया कि देश में जिस तरह का माहौल है उससे संविधान खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता लोकतंत्र को बचाने के लिए काम करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)