Kerala Landslide: केंद्रीय आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ दल ने केरल के भूस्खलन प्रभावित विलान्गद का दौरा किया
(Photo : X)

कोझीकोड (केरल), 1 सितंबर : केंद्रीय आपदा प्रबंधन विशेषज्ञों के दल ने केरल के उत्तरी कोझीकोड जिले के विलान्गद में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा कर वहां हुए नुकसान का जायजा लिया.

ऊंचाई पर स्थित विलान्गद गांव में 30 जुलाई को भूस्खलन से बड़े पैमाने पर तबाही मची थी. उसी दिन पड़ोसी वायनाड जिले में भी बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं से भारी विनाश हुआ था. यह भी पढ़ें : शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के विरोध में एमवीए ने हुतात्मा चौक से विरोध मार्च निकाला

जिला प्राधिकारियों ने बताया कि विशेषज्ञ दल में शामिल रुड़की स्थित केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) के निदेशक आर प्रदीप कुमार, सीबीआरआई वैज्ञानिक डीपी कानूनगो और अजय चौरसिया, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य सचिव शेखर कुरियाकोस तथा अन्य अधिकारियों ने शनिवार को विलान्गद में प्रभावित इलाकों का दौरा किया.