सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नया मामला दर्ज किया, कई जगह छापे मारे
लालू यादव (Photo Credits: Facebook)

नयी दिल्ली, 20 मई : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे में नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से जमीन लेने के आरोप में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है.

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जांच एजेंसी ने दिल्ली तथा बिहार में 17 स्थानों पर छापे मारे. यह भी पढ़ें : Gyanvapi Masjid Controversy: ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर टिप्पणी करने से नीतीश कुमार का इनकार

उन्होंने बताया कि यह कथित घोटाला तब का है जब लालू प्रसाद यादव संयुक्त प्रगतिशील सरकार में रेल मंत्री थे.