कोलकाता, 18 अक्टूबर पिछले साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता की हत्या के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस नेता देबराज चक्रवर्ती से पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
तृणमूल कांग्रेस विधायक अदिति मुंशी के पति और बिधाननगर नगर निगम के पार्षद चक्रवर्ती से भाजपा कार्यकर्ता प्रसनजीत दास की हत्या के सिलसिले में पूछताछ की गयी।
दास पिछले साल 23 मई को उत्तर 24 परगना के बगुआती में अपने घर के बाहर मृत अवस्था में मिले थे।
अधिकारी के अनुसार पहले चक्रवर्ती का नाम प्राथमिकी में नहीं था, लेकिन सीबीआई को जांच के दौरान उनकी कथित संलिप्तता का पता चला जिसके बाद उनसे पूछताछ की गयी।
बिधाननगर स्थित सीजीओ कॉम्प्लैक्स में सीबीआई कार्यालय में करीब दो घंटे तक उनसे पूछताछ की गयी।
तृणमूल युवा कांग्रेस की दमदम और बैरकपुर इकाइयों के अध्यक्ष चक्रवर्ती ने कहा कि वह जांच में सीबीआई के साथ सहयोग करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)