देश की खबरें | सीबीआई ने पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को अपने पूर्व प्रमुख अश्विनी कुमार के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जो शिमला में अपने घर में मृत पाए गए थे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को अपने पूर्व प्रमुख अश्विनी कुमार के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जो शिमला में अपने घर में मृत पाए गए थे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदना है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’’
यह भी पढ़े | Delhi Air Pollution: आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को कहा-राजनीति बोर्ड.
एजेंसी ने बयान जारी कर कहा कि सीबीआई के पूर्व निदेशक कुमार के निधन की जानकारी मिलने से काफी दुख हुआ है।
इसमें बताया गया, ‘‘सीबीआई शोक संतप्त परिवार को भावभीनी श्रद्धांजलि देती है और सहानुभूति जताती है और भगवान से प्रार्थना करती है कि दुख की इस घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करें।’’
1973 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार को 2008 में सीबीआई का निदेशक नियुक्त किया गया था, जबकि इस पद के लिए उनके दो वरिष्ठ अधिकारियों के नामों पर भी चर्चा चल रही थी।
उस वक्त एजेंसी नोएडा के आरूषि तलवार हत्या मामले को लेकर विवादों में थी।
कुमार का शव बुधवार की शाम को छोटा शिमला के नजदीक ब्रॉकहर्स्ट स्थित उनके आवास पर फंदे से लटका पाया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)