सीबीआई ने एबीएसएमयू नेता की हत्या के आरोपियों के विरुद्ध ‘सर्वाधिक वांछित’ होने का नोटिस जारी किया

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अखिल बोडो अल्पसंख्यक छात्र संघ (एबीएसएमयू) के नेता लफिकुल इस्लाम की 2017 में हुई हत्या के मामले में आरोपी तीन व्यक्तियों के विरुद्ध ‘‘सर्वाधिक वांछित’’ नोटिस सोमवार को जारी किया और इनके बारे में सूचना देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की.

सीबीआई (Photo Credits: PTI)

कोकराझार, 3 अगस्त: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अखिल बोडो अल्पसंख्यक छात्र संघ (एबीएसएमयू) के नेता लफिकुल इस्लाम की 2017 में हुई हत्या के मामले में आरोपी तीन व्यक्तियों के विरुद्ध ‘‘सर्वाधिक वांछित’’ नोटिस सोमवार को जारी किया और इनके बारे में सूचना देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की.

सीबीआई ने रूपा ब्रह्मा उर्फ केजेंग ब्रह्मा, डिंगकुर बसुमतारी उर्फ दाओ और भद्रेश्वर बसुमतारी उर्फ भद्रा के खिलाफ नोटिस जारी किया. यह भी पढ़े :PNB Scam: मेहुल चोकसी के सहयोगी धनेश सेठ को CBI की विशेष अदालत से मिली जमानत

तीनों आरोपियों की पहचान बोडोलैंड लिबरेशन टाइगर के सदस्यों के रूप में हुई है जो बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट में शामिल हो गए थे.

Share Now

\